आरबीआइ ने माना, वापस आए अधिकतर प्रतिबंधित नोट

Business Crime Education Entertainment Politics Sports States Technology World News

नोटबंदी के तकरीबन 22 माह बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने सिस्टम में वापस लौटे प्रतिबंधित नोटों की जानकारी सार्वजनिक की है। गत दिनों जारी रिपोर्ट में आरबीआइ ने बताया है कि आठ नवंबर 2016 को घोषित नोटबंदी के तहत लाख करोड़ रुपये मूल्य के 500 और 1000 रुपये के नोट बैंकों में वापस किए गए। नोटबंदी के समय सिस्टम में 500 और 1000 रुपये के लाख करोड़ रुपये थे। इस आधार पर तकरीबन 99.3 फीसद प्रतिबंधित नोट वापस आ गए। वैसे पिछले वर्ष की रिपोर्ट में ही यह बात साबित हो गई थी कि जनता से 99 फीसद नोट वापस आ गए थे

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *