केरल में भीषण बाढ़ से जान-माल के नुकसान के साथ ही वहां के पर्यटन उद्योग की कमर टूट गई है। बाढ़ ने केरल के पर्यटन उद्योग से जुड़े सभी अहम इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया था। पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों का मानना है कि पर्यटन की ढांचागत संरचना से ज्यादा उसकी छवि को नुकसान हुआ है। आने वाले सालों में इसकी भरपाई कर पाना संभव नहीं होगा। इस नुकसान का आकलन भी कर पाना मुश्किल हो रहा है। केरल के जीलैंड टूर एंड ट्रैवेल्स की राजी वी. राजू के अनुसार, बाढ़ की त्रसदी के बाद देशी-विदेशी सभी पर्यटकों ने अक्टूबर तक की अपनी बुकिंग कैंसिल कर दी है। यही नहीं, नई बुकिंग के लिए कोई पूछने वाला नहीं है। राजी कहती हैं कि नवंबर से फरवरी तक केरल के लिए पर्यटन का मुख्य सीजन होता है। इसी दौरान अधिकांश देशी-विदेशी पर्यटक केरल आते हैं। हर साल इसी समय से होटलों की बुकिंग शुरू हो जाती थी।। लेकिन इस बार इसकी कोई उम्मीद नजर नहीं आती है।
बाढ़ में तबाह हुआ केरल का पर्यटन उद्योग
Please follow and like us: